धर्म शास्त्रों में भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है।
सूर्य उपासना से न केवल सुख-समृद्धि आती है, बल्कि यश भी बढ़ता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिलाओं
को रविवार और सोमवार को सूर्योपासना से घर में समृद्धि व गर्भवती महिलाओं
को गुणी पुत्र की प्राप्ति होती है। बह्मवैवर्त पुराण के अनुसार इन दिनों
में खेजड़ी के पेड़ के नीचे प्रात: काल सूर्योपासना करते हुए इस मंत्र का
51 बार जाप करने से लाभ मिलता है-
नम: उग्राय वीराय सारंगाय नमो नम:।
नम: पद्मप्रबोधाय प्रचंडाय नमोऽस्तु ते ।।
ओम आदित्याय नम: ।
आत्मबल, बुद्धि, इन्द्रियों में सौम्यता, शिष्टता, काम,
क्रोधादि शमन व मानसिक पीड़ा से मुक्ति के लिए इन महीनों में आने वाले हर
रविवार को खेजड़ी के नीचे सूर्य के सामने बैठ इस मंत्र का 51 बार वाचन
करें। पेड़ के नीचे की मिट्टी को लाकर घर में फेंकना शुभ होता है।
ओम
नम: पूर्वाय गिरये पश्चिमायाद्रये नम: ।
ज्योतिर्गणानां पतये दिनाधिपतये नम: ।।
ओम सूर्याय नम:।
जानिए अपना लग्न राशि पर आधारित साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 मार्च
इन उपायों से आप पा सकते हैं आर्थिक समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा
शनिवार को यह चीजें गिफ्ट करने से बढ़ जाती है कुंडली में शनि की ...
Daily Horoscope