चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जाता है और इस बार बुधवार को हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। शास्त्रों में हनुमान जी को चमत्कारिक और तुरंत सफलता देने वाले देवता माने गए हैं। हनुमान जयंती, मंगलवार अथवा शनिवार के दिन उनके टोटके विशेष रूप से धन प्राप्ति के लिए किए जाते हैं। साथ ही यह टोटके हर प्रकार का अनिष्ट भी दूर करते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
1. मंगलवार को कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। लगातार 21 मंगलवार तक यह उपाय करन से कैसा भी संकट हो दूर होने लगता है। यही नहीं रूका हुआ पैसा भी मिलने की संभावना बढ जाती है।
2. अगर धन लाभ की स्थितियां बन रही हो, किन्तु फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो मंगलवार या हनुमान जयंती के दिन गोपी चंदन की नौ डालियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है। इसके अलावा शनिवार की शाम शमी वृक्ष के
सामने दो घी के दिए जलाने से धन का आगम होने लगता है।
शनिवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति उत्तम न्यायाधीश, अच्छे अधिकारी और कर्मचारी होते हैं!
कालाष्टमी विशेषः कांपता है काल जिनसे... वो हैं काल भैरव!
जीवन में खुशियों के लिए बाल स्वरूप श्रीकृष्ण की पूजा करें!
Daily Horoscope