तंत्र शास्त्र की भाषा में नींबू में वो खास ताकत है जो ग्रहों के प्रभावों
को भी अनुकूल बना सकता है। तंत्र के अनुसार नींबू को अगर खास तरीके काम
लिया जाए तो नौकरी सहित कई तरह की समस्याओं से निजात मिल सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक
नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का 108 बार जप
करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपको नौकरी, रोजगार के कोई घाटे नहीं
रहेंगे। एक दागरहित बड़ा नींबू लें और चौराहे पर बारह बजे से पहले जाकर
उसके चार हिस्से कर लें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें। बेरोजगारी
की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।
किसी भी प्रतिष्ठा
न के आगे हरी मिर्च के साथ एक नींबू टांगें। जिस तरह एक प्याज टांगने से
वह आसपास की गर्मी सोख लेता है उसी तरह नींबू बुरी नजर को सोख लेता है।
नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखा स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता
भंग कर देता है। जिससे वह अधिक समय पर घर या दुकान को नहीं देख पाता है।
ऐसे करें पूजा-पाठ के बर्तनों को साफ, हर वक्त नजर आएंगे नए
वास्तु के इन उपायों से करें बच्चों के तनाव को कम
राशिफल: कैसा बीतेगा 25.03.2023 का दिन
Daily Horoscope