हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास खूब सारा धन-दौलत हो और मरते दम तक लक्ष्मी उस पर मेहरबान रहे। मगर ऐसा मुमकिन नहीं है हर इंसान के जीवन में सुख के दिन या दुःख के दिन आते रहते है जिससे समय समय पर हैं धन की वर्षा होती है। आइए आज हम आपको स्वप्न में दिखने वाले कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके ऊपर धन कि वर्षा का संकेत होते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
(1) कहते यदि इंसान को स्वप्न में उल्लू दिखाई पड़ता है, तो ये लक्ष्मी के आगमन का संकेत है। इसके अलावा जब व्यक्ति दीपावली के दिन उल्लू का स्वप्न देखता है तो धन कि प्राप्ति होती है। अगर आप सपने उल्लू को अपनी ओर आते देखते हैं तो समझिए आपको धन प्राप्ति होने वाली है।
राशिफल: जानिये कैसा रहेगा 12 राशियों का दिन
पंचक काल में होगी नवरात्र की पूजा, घरों मेंं सुबह 11.05 से 12.35 बजे के मध्य घट स्थापना
भौम अमावस्या 21 मार्च को: पितरों के लिए श्राद्ध कर्म करने की परम्परा, नदियों में करना चाहिए स्नान
Daily Horoscope