• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शनि की चाल मचाएगी खूब धमाल, 27 नवंबर तक इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

Saturn Retrograde 2025: Three zodiac signs to get major benefits till November 27 - Jyotish Nidan in Hindi

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को कर्मफलदाता ग्रह कहा गया है, जिनकी चाल का सीधा प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। जुलाई 2025 से शनि वक्री (retrograde) चाल में गोचर कर रहे हैं और अब वे 28 नवंबर को मार्गी होने वाले हैं। इस बीच 27 नवंबर तक का समय तीन राशियों — मिथुन, कर्क और सिंह — के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। वक्री शनि की यह अवधि इन जातकों के करियर, धन और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग लेकर आई है। मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वालों के लिए मीन राशि में वक्री शनि का गोचर नई ऊंचाइयों के द्वार खोल सकता है। करियर में नए अवसर मिल सकते हैं और कार्यक्षेत्र में प्रमोशन या सम्मान प्राप्त होने की संभावना है। व्यापारी वर्ग को नए निवेशक या बिजनेस पार्टनर मिलने के संकेत हैं। आर्थिक लाभ के साथ-साथ मानसिक शांति भी बनी रहेगी। लव लाइफ में थोड़ी उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है, लेकिन बातचीत से सब सुलझ जाएगा।
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ समाचार लेकर आ सकता है। वक्री शनि आपकी जिंदगी में स्थिरता और आत्मविश्वास लाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर सराहना मिल सकती है और विद्यार्थियों को सफलता के अवसर मिलेंगे। पारिवारिक वातावरण में खुशियां बनी रहेंगी। हालांकि स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें और जीवनशैली में संतुलन बनाए रखें।

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वालों के लिए मीन राशि में वक्री शनि का गोचर प्रतिष्ठा और सफलता के योग बना रहा है। इस समय आपकी मेहनत का फल मिलने का समय है। सामाजिक दायरे में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और पुराने अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। वित्तीय स्थिति बेहतर होगी, हालांकि बड़े निवेश को सोच-समझकर करें।
27 नवंबर तक चलने वाली यह वक्री अवधि इन तीन राशियों के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाली साबित हो सकती है। शनि का यह गोचर जहां कई लोगों की परीक्षा ले रहा है, वहीं कुछ के लिए यह स्वर्णिम अवसर बनकर सामने आ रहा है।

नोट—यह लेख ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है। इसका उद्देश्य केवल जानकारी देना है। निर्णय लेने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह अवश्य लें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Saturn Retrograde 2025: Three zodiac signs to get major benefits till November 27
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shani rashifal 2025, saturn retrograde 2025, shani vakri gochar, shani margi date, mithun rashifal, kark rashifal, singh rashifal, astrology in hindi, horoscope today, saturn transit effects, shani gochar 2025, shani dev blessings, hindu astrology news, shani remedies, rashifal november 2025
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved