मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त ये भी पढ़ें - इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम
पुण्यकाल का समय : सुबह सात बजकर 19 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक।
महापुण्यकाल का समय : सुबह सात बजकर 19 मिनट से 9 बजकर 3 मिनट तक।
बता
दें कि मकर संक्रांति के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएगे। साल का पहला
विवाह मुहूर्त 15 जनवरी को पड़ेगा। ज्योतिष के अनुसार, सूर्य के धनु राशि
से मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही विवाह, नया वाहन, भूमि
क्रय-विक्रय, मुंडन जैसे शुभ कार्य शुरू हो होंगे।
मकर संक्रांति
को दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि इस दिन दान पुण्य और
अनुष्ठान अभीष्ठ फल देने वाला होता है। ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्य देव
मकर राशि में आते हैं तो शनि की प्रिय वस्तुओं को दान से भक्तों पर सूर्य
की कृपा बरसती है। इस वजह से मकर संक्रांति को तिल निर्मित वस्तुओं का दान
शनिदेव की विशेष कृपा को घर परिवार में लाता है।
काली मिर्च के इस उपाय से बनते हैं धन प्राप्ति के योग
समुंद्रशास्त्र : नाक के बनावट से जानिए अपने जीवन से जुड़े राज
चरणस्पर्श करने से जो आशीर्वाद मिलता है उससे अविद्या रूपी अंधकार नष्ट होता है और...
Daily Horoscope