ज्योतिष में लाल किताब को एक खास जगह दी गई है। कहा जाता है
कि लाल किताब में लिखी हुई बातों का यदि 70 फीसदी भी जीवन में उतार लिया
जाए तो जीवन को पूरी तरह बदला जा सकता है। पिछले दिनों उज्जैन में हुए एक
ज्योतिष समागम में विद्वानों और पंडितों ने राशिवार कुछ खास उपायों को
सुझाया है। उनके अनुसार इन उपायों को अपनाने से जीवन में खुशियों को शामिल
कर जीवन बेहतरी से जिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेष
किसी से कोई वस्तु मुफ्त में न लें। गज-दंत से निर्मित वस्तु जातक के लिए हानिकारक है।
लाल
रंग का रुमाल हमेशा प्रयोग करें। घर में सोने की जगह मृगचर्म का प्रयोग
करें। दिन ढलने के पश्चात् गेहूं व गुड़ बच्चों में बांटें।
बहन, बेटी व बुआ को उपहार में मिठाई दें। विधवाओं की सहायता करें और
आशीर्वाद लें।
वृष
परस्त्री का संग न करें। अति
काम-वासना का परित्याग करें। मूंग की दाल दान करें। शनिवार को सरसों, अलसी
या तिल का तेल दान करें। गौ-दान करें। अर्द्धांगिनी प्रतिदिन कुछ न कुछ दान
करे।
घर में मनी प्लांट लगाएं।
राशिफल: जानिये कैसा रहेगा 12 राशियों का दिन
पंचक काल में होगी नवरात्र की पूजा, घरों मेंं सुबह 11.05 से 12.35 बजे के मध्य घट स्थापना
भौम अमावस्या 21 मार्च को: पितरों के लिए श्राद्ध कर्म करने की परम्परा, नदियों में करना चाहिए स्नान
Daily Horoscope