हर व्यक्त्िा खुश रहना चाहता है लेकिन उसके अनुसार कोई भी उपाय नहीं
करना चाहता। लाल किताब के अनुसार सभी बारह राशियों के जातकों के लिए ऐसे
विशेष उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर बुरी किस्मत का पासा भी पलटा जाया जा
सकता है-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेष : यदि आपकी मेष राशि है तो आपको शीघ्र क्रोध, अचानक विचारों में परिवर्तन, अनियंत्रण, अंधभक्ति से बचना चाहिए।
वृष : इस राशि के जातकों को आलस्य, स्वार्थ व कामुकता, भौतिकवादी, क्रोध आदि से बचना चाहिए। ये सभी आदतें आपकी छवि को बिगाड़ सकती हैं।
मिथुन : आपको वाचालता, विविधता, दो काम एक साथ करने की आदत,
एकाग्रता का अभाव, शीघ्र निर्णय की कमी, किसी चीज का शीघ्र परिणाम जानने
की चिंता नुक्सान दे सकती है।
कर्क : आपको अहं, खुशामद, आत्मप्रशंसा, दूसरों पर छाने की
प्रवृत्ति, क्रोध, अपने को अधिक समझदार समझना, अधीनता स्वीकार न करना,
जिद्दी प्रवृत्ति से बचना चाहिए।
परशुराम अवतार——जानें क्यों नही की जाती इनकी पूजा , यहां पढ़ें
राशिफल: 29 अप्रैल 2025 – जीवन के नए रंग लेकर आया है ये दिन
Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया- शुभ कार्य की शुरुआत के लिए सर्वोत्तम अवसर..!
Daily Horoscope