आपकी लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए,
आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी
स्थिति इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी जानिए कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ
मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से
बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेष
लग्नराशि : इस सताह मेष राशि के जातकों को धन संबंधी मामलों में कोई शुभ
समाचार मिल सकता है। इस हफ्ते छात्र वर्ग अपने भविष्य को लेकर कुछ चिंतित
बने रह सकते हैं। इस हफ्ते कोई छोटी यात्रा का योग बन सकता है। कुछ खर्चे
भी इस हफ्ते संभव है। कामकाज के लिहाज से हफ्ता आपके पक्ष में बना रहेगा।
व्यापारी वर्ग को इस हफ्ते कुछ लाभ मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ तालमेल
बना कर चलें। माता के साथ बहसबाजी से बचें।
वृषभ लग्नराशि : इस
सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को शुरुआती दिनों में कोई चिंता परेशान कर सकती
है। छात्र वर्ग को इस हफ्ते अच्छे लाभ मिल सकते हैं। धन लाभ के लिहाज से
यह हफ्ता आपको शुभ परिणाम देने वाला रहेगा। इस हफ्ते आपको मान-सम्मान तथा
उपहार की प्राप्ति हो सकती है। यात्रा का योग बन सकता है। सेहत का ध्यान
रखें। कुछ व्यर्थ के खर्च इस हफ्ते आपके सामने आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र
में आपके लिए लाभ की स्थिति बन सकती है।
मिथुन लग्नराशि : इस सप्तहा
मिथुन राशि के जातकों को आलस्य परेशान कर सकता है। इस हफ्ते भाई बहनों के
साथ बहस करने से बचे। कामकाज के लिहाज से यह हफ्ता अच्छा बना रहेगा। इस
हफ्ते कामकाज से संबंधित यात्रा को योग बन सकता है। अधिकारी वर्ग के साथ
आपके रिश्ते मधुर होंगे। सरकार से जुड़े मामलों में आपको शुभ परिणाम मिल
सकते हैं। इस हफ्ते आपका मन किसी बात को लेकर दुविधा में रह सकता है। संतान
की सेहत का ध्यान रखें।
रविवार 14 अगस्त को मनाई जाएगी कजरी तीज, सुहागिन रखेंगी पतियों के लिए व्रत
शनिवार को करें यह 7 उपाय, शनि देव होंगे प्रसन्न
इन सपनों को देखने से मिलता अशुभ समाचार
Daily Horoscope