• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

जानें, हम क्यों हो जाते हैं बुरी नजर के शिकार, ऐसे करें बचाव

हमारे भारतीय समाज में नजर लगना और लगाना एक आम बात है। लगभग हर परिवार में नजर दोष निवारण के उपाय किए जाते है। नजर लग जाने के बाद कई तरह की आशंकाएं मन में आने लगती है और पीर-फकीर के बताए टोने टोटके को भी कई लोग आजमाने लगते हैं। अब तो बाजार में नजर दोष से बचने के लिए लॉकेट और ब्रेसलेट भी मिलने लगे हैं। अगर आप इन्हें खरीदते हैं तो इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पडती है। दूसरी बात यह भी है कि इन्हें पहनने से लोग आपको अंधवश्विासी समझने लगते हैं। ऎसे में आप चाहें तो भी बिना पैसा खर्च किए और दूसरों की नजर में आधुनकि सोच रखने वाले व्यक्ति बने रह कर भी नजर दोष का उपाय कर सकते हैं। इसके लएि लाल किताब में कई आसान उपाय बताए गए हैं।
कैसे लग जाती है किसी की नजर----
नजर दोष के उपाय करने से पहले आइए जरा नजर दोष के बारे में जान लेते हैं। नजर दोष एक प्रकार की नकारात्मक उर्जा है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश करके नकारात्मक सोच को बढता है साथ ही विपरीत परस्थिति की ओर ले जाता है। व्यक्ति कई बार खुद ही ऎसा निर्णय लेता है जिससे उसका अपना नुकसान होता है। सबसे बडी बात यह है कि नजर दोष या नकारात्मक उर्जा का संचार किसी भी व्यक्ति से किसी के अंदर हो सकती है यह जरूरी नहीं कि आपका शत्रु या विरोधी ही आपको नजर लगा सकता है। दरअसल कोई कि किसी को जान-बूझकर नजर नहीं लगाता है। वास्तव में हर व्यक्ति के अंदर नकारात्मक उर्जा और सकारात्मक उर्जा का संचार होता रहता है। कभी-कभी नकारात्मक उर्जा प्रभावशाली हो जाता है जिससे दूसरा व्यक्ति प्रभावति हो जाता है। यह उसी प्रकार है जैसे आप किसी को आशीर्वाद देते हैं तो आपकी सकारात्मक उर्जा दूसरे व्यक्ति को प्रभावति करती है।

नजर दोष दूर करने का पहला उपाय---

अगर आपको यह लगता है कि आपके घर को किसी की नजर लग गई जिसके कारण उन्नति में बाधा आ रही है और तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना प़ड रहा है। इस समस्या का उपाय करने के लिए काले कप़डे में एक नारियल लपेटकर घर के मुख्य द्वार पर लटका दें। आप चाहें तो कौडी को काले धागे में बांधकर दरवाजे पर लटका सकते हैं। यह भी कारगर उपाय माना गया है।

नजर दोष दूर करने का दूसरा उपाय--
पान के पत्ते को बहुत ही शुद्ध माना गया है। यही कारण है कि पूजा-पाठ में पान के पत्ते का प्रयोग किया जाता है। पान का पत्ता नकारात्मक उर्जा को दूर करने वाला और सकारात्मक उर्जा को बढाने वाला भी माना जाता है इसलएि नजर दोष से प्रभावति होने पर पान का टोटका आजमा सकते हैं। अगर आप पान खाते हैं तो पान में गुलाब की 7 पंखुडयिों को डालकर अपने इष्ट देव का ध्यान करते हुए पान खाएं। इससे नजर दोष दूर होता है और आपके अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार बढ़ जाता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Know Lal Kitab tips for get rid of evil eye
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lal kitab tips, evil eye, buri nazar, positive energy, negative energy, hanumanji, temple, astrology news in hindi, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved