आपकी लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी जानिए कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेष लग्नराशि : इस सप्ताह मेष राशि के जातकों का कुटुंब के लोगों के साथ प्रेमभाव बढ़ सकता है। आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा, मगर हफ्ते के मध्य में अपने खान-पान का ध्यान रखें। इस हफ्ते आपको अपने भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। रुका हुआ धन मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकती है। नौकरी-पेशा वर्ग के लोगों को थोड़ा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन कार्य संपन्न होंगे। हफ्ते के अंत में अचानक लाभ की स्थिति बनेगी और आपकी मेहनत का पूर्ण फल आपको प्राप्त होगा।
वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार व मित्रों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे और मान-सम्मान की प्राप्ति करेंगे। इस हफ्ते भाग्य का साथ कुछ कमजोर रहने से कार्यो में रुकावट आ सकती है तथा मानसिक तनाव बढ़ सकता है और शरीर में स्फूर्ति व साहस में कमी का अनुभव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में स्थितियां सामान्य बनी रहेंगी। सरकारी क्षेत्र में कार्यरत जातकों को लाभ प्राप्ति के योग बन सकते हैं। सुखों में बढ़ोतरी हो सकती है और आप विलासिता सामग्री पर खर्च कर सकते हैं।
मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों की मनोरंजनपूर्ण यात्राएं हो सकती हैं। आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। इस हफ्ते आपके भाग्य के सहारे रुके हुए कार्य संपन्न हो सकते हैं। कई प्रकार से लाभ प्राप्ति के योग बन सकते हैं। भाइयों से सहयोग व लाभ प्राप्त हो सकता है। हफ्ते के मध्य में कुछ तनाव मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में आप कठिनाइयां महसूस कर सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग को लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। संतान पक्ष से सहयोग मिलेगा। प्रेमप्रसंगों में सफलता प्राप्त हो सकती है।
राशियों पर पड़ेगा ग्रहों का असर, जानिए 21 जून 2025 का विस्तृत राशिफल
केवल 2025 और 1941 के कैलेंडर में ही समानता नहीं है, कई कैलेंडर 2025 जैसे ही हैं!
राशिफल 20 जून 2025: जानें पंचक और शोभन योग के बीच कौन सी राशि रहेगी भाग्यशाली
Daily Horoscope