यदि घर के गैराज या घर के अंदर कबाड़ या टूटे हुए बर्तन हों तो तुरंत उन्हें
बाहर कर दें। अक्सर देखा जाता है कि घरों में आलमारी, टूटा पलंग व अन्य
लकड़ी के सामान घर में ही पड़े रहते हैं। इससे धन की कमी व आर्थिक नुकसान
होता है और अत्याधिक खर्च भी बढ़ता है। ये भी पढ़ें - हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर
घर में नलों से पानी टपकना या
नल कों को टाईट से बंद न करना जिस वजह से पानी टपकता रहता है। ये चीज भी
वास्तुदोष पैदा करती है। जिससे गंभीर नुकसान होता है। नल से पानी टपकना
यानि धीरे-धीरे पैसों का खर्च होना। इसलिए नलों को टाइट करके रखें।
बाथरूम के ये वास्तु टिप्स घर में लाएंगे सुख-समृद्धि
सोमवती अमावस्या को है शनि जयंती, जानिये शुभ मुहूर्त
जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति रहेगी कैसी
Daily Horoscope