वास्तु विज्ञान में बताया गया है कि हर व्यक्ति को चाहे उसकी शादी के कई
साल बीत गए हों या नई-नई शादी हुई हो उन्हें वैवाहिक जीवन में प्रेम और
आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए शयन कक्ष में कुछ बातों का विशेष ध्यान जरूर
रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घर
में मौजूद कई चीजें आपके प्यार में बाधक बन जाती है। इसलितए वास्तु
विज्ञान कहता है कि शयनकक्ष में बिजली के उपकरण जैसे टेलीविजन, कंप्यूटर,
लैपटॉप नहीं रखें। यह रिश्ते में आग लगाने का काम करते हैं।
बिस्तर
को दरवाजे के सामने नहीं रखें। लेकिन इस तरह रखें कि दरवाजे से बाहर आप देख
पाएं। पति- पत्नी के बिस्तर पर दो गद्दों का प्रयोग नहीं किया जाना
चाहिए। दो भागों में बंटा बिस्तर रिश्ते में दूरियां बढ़ाने का काम करते
हैं।
फटे और अधिक पुराने बेडशीट को इस्तेमाल में नहीं लाएं साथ ही इन्हें हर हफ्ते साफ करके प्रयोग में लाएं।
विवाह पंचमी आज: जानिये समय और पूजा मुहूर्त व विधि
शनिवार से वक्री होने जा रहे हैं मंगल, इन राशि के जातकों पर होगा अशुभ प्रभाव
राशिफल: ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का शुक्रवार 6 दिसम्बर का दिन
Daily Horoscope