किसी भी जातक को यदि संतान प्राप्ति और धन प्राप्ति में अड़चनें उत्पन्न
करता है तो समझिए कि उस पर राहू की छाया हैं। राहु के अशुभ स्थान में होने
पर यह जातक को अत्यंत परेशान करता है। ऐसे में कुछ उपायों से राहू को शांत
किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यदि राहु प्रथम भाव में बैठा हो तो जातक को को 400 ग्राम सूरमा, नारियल, सत्तू व दूध के मिश्रण को बहते जल में प्रवाह करना चाहिए।
दूसरे भाव में राहु का शुभ फल पाने के लिए जेब में चांदी रखें,
ससुराल पक्ष से कोई भी विद्युत उपकरण ना लें एवं अपनी माता से उचित व्यवहार
करें।
यदि कुंडली में राहु तीसरे भाव में बैठा है तो उसे शांत करने के लिए ध्यान रखें कि घर में किसी भी जानवर की चमड़ी न रखें।
आज का राशिफल: कैसा बीतेगा 23.03.2023 का दिन
वास्तुशास्त्र: दक्षिण मुखी स्थलों का प्रभाव
चैत्र नवरात्र आज से, इन शुभ मुहूर्त में की जाएगी घट स्थापना
Daily Horoscope