पक्षियों के सरताज नीलकंठ को देखना किसी सौभाग्य से कम नहीं है, अगर इसके
दर्शन पूर्णिमा को हो जाएं तो समझिए कि आपका जैकपॉट लग गया यानी आपकी
किस्मत खुलने वाली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुराणों और शास्त्रों के अनुसार
नीलकंठ बेहद शुभ और पवित्र पक्षी है। शिवभक्त् जानते हैं कि भगवान शिव का
एक नाम नीलकंठ भी है। समुद्र मंथन के समय निकले भयंकर विष को भगवान शिव ने
अपने कंठ में उतार लिया जिससे उनका गला नीला पड गया, तब से भगवान शिव को
नीलकंठ के नाम से पुकारा जाने लगा।
कहते हैं कि जब रावण को
मारकर भगवान राम अयोध्या आए तो उनके सिर पर ब्रहम्ा हत्या का पाप चढ गया।
ऐसे में श्रीराम ने लक्ष्मण के साथ मिलकर महादेव की आराधना की।
भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सावन के अंतिम सोमवार को करें यह उपाय
बाथरूम में नहीं होनी चाहिए यह वस्तुएँ, घर में होता है नकारात्मकता का संचार
अक्टूबर 23, 2022 को मार्गी होंगे शनि, नौकरीपेशा वालों को रखनी है सावधानी
Daily Horoscope