मारकेश अर्थात मरणतुल्य कष्ट देने वाला वह ग्रह
जिसे आपकी जन्मकुंडली में मारक होने का अधिकार प्राप्त है, आपको सन्मार्ग
से भटकने से रोकने के लिए सत्य एवं निष्पक्ष कार्य करवाने और न करने पर
प्रताड़ित करने का अधिकार प्राप्त है ।
सूर्य जगत की आत्मा तथा चंद्रमा अमृत और मन हैं इसलिए इन्हें मारकेश होने
का दोष लगता इसलिए ये दोनों अपनी दशा-अंतर्दशा में अशुभता में कमी लाते हैं। ये भी पढ़ें - घर में सुख-शांति और धन-धान्य पाने के लिए करें ये 7 उपाय
मारकेश का विचार करते समय कुण्डली के सातवें भाव के
अतिरिक्त, दूसरे, आठवें, और बारहवें भाव के स्वामियों और उनकी शुभता-अशुभता
का भी विचार करना आवश्यक रहता है, सातवें भाव से आठवाँ द्वितीय भाव होता
है जो धन-कुटुंब का भी होता है इसलिए सूक्ष्म विवेचन करके ही फलादेश कहना
चाहिए।|
आज का राशिफल: इस तरह बीतेगा महीने का आखिरी रविवार
आज का राशिफल: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए शुक्रवार का दिन
आज का राशिफल: ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का नौतपा का पहला दिन
Daily Horoscope