मेषः आज घरेलू मामलों
में बहुत उलझे रहने के बाद भी एकांत का समय निकाल लेंगे व बाहर जाने का कार्यक्रम बना
लेंगे। दावत व मनोरंजन के कार्यक्रम में समय बीत सकता है। आर्थिक लाभ के लिए तिकड़म
का प्रयोग कर सकते है। उधार वसूली के लिए भी किसी उपाय पर काम कर सकते हैं। आज कानूनी
मामलों में सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। प्रेम संबंध में कोई भावनात्मक मोड़ आ
सकता है। आज किसी सृजन के काम से भी आप जुड़ सकते हैं। दैनिक आय बढ़ेगी व किसी मामले
में अचानक लाभ की स्थिति भी बन सकती है। नई योजनाओं का खाका बनेगा व किसी योजना पर
काम शुरू कर देंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभः सुबह से ही अत्यधिक कार्यभार रहेगा व यात्रा करने
के लिए भी दबाव बना रहेगा। व्यवसाय में आय बढ़ने के संकेत हैं। साधन भी बढ़ेंगे व तरीके
में भी परिवर्तन हो सकता है। ऐसे क्षेत्र से आय हो सकती है जिसका सरकार से संबंध हो।
दैनिक कामकाज में किसी कारण से अत्यधिक बाधा नजर आती है परंतु बाद में उसका निवारण
हो जाएगा। पराये झगड़े में आप हाथ नहीं डालें वरना आपकी साख भी खराब होगी। जीवनसाथी
के लिए आज अच्छा दिन है और उनके नाम से किए जाने वाले व्यवसाय में लाभ हो सकता है।
यदि आप अविवाहित हैं तो आपके लिए कोई प्रस्ताव आ सकता है। अभी सिर्फ बातें चलेंगी।
मिथुनः मन उखड़ा-उखड़ा सा रहेगा। किसी भी काम में मन नहीं
लगेगा। साधारण कामकाज में भी बाधाएं रहेंगी तथा मन में थोड़ी निराशा की भावना भी रहेगी।
दोपहर बाद थोड़ी व्यस्तता बढ़ेगी। संतान की सक्रियता थोड़ी बढ़ेगी। बच्चों के सीखने की
गति से आप प्रसन्न हो जाएंगे। यदि बच्चे बड़े हैं व व्यवसाय में हैं तो व्यवसाय की गतिविधियों
में सक्रियता आर्थिक लाभ करा सकती है। आज कारोबारी यात्रा लाभ दे सकती है। किसी से
धोखा होने की संभावना बनती है। यदि कोई समझौते जैसी बात आए तो किसी अन्य व्यक्ति को
बीच में मध्यस्थ की तरह ले लें।
परशुराम अवतार——जानें क्यों नही की जाती इनकी पूजा , यहां पढ़ें
राशिफल: 29 अप्रैल 2025 – जीवन के नए रंग लेकर आया है ये दिन
Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया- शुभ कार्य की शुरुआत के लिए सर्वोत्तम अवसर..!
Daily Horoscope