• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल

मेष: ग्रह नक्षत्र आपके अनुकूल बने हुए है। धन लाभ होने के प्रबल आसार बने है। पारिवारिक जीवन में भी स्थिति संतोषप्रद रहेगी। इन दिनों आपका विन्रम व्यवहार लोगों को लुभायेगा। अपनी मधुर वाणी से आप कठिन से कठिन कार्य को बदलने में सफलता अर्जित कर लेंगे। व्यापार के क्षेत्र नवीन योजना बना सकते हैं। राजकीय कर्मचारियों के लिए भी समय अनुकूल बना हुआ है। पारिवारिक समस्याओं का निदान करने के लिए ग्रह स्थिति पूरी तरह आपके पक्ष में है।

वृषभ: जिस समस्या से आप परेशान थे अब उसका निराकरण का समय आ गया है। यह सही है कि पिछले दो-तीन दिन काफी तनाव भरे गुजरे हैं। प्रयत्न करने पर भी काम नहीं बन रहे हैं तथा सभी ओर से असहयोग का वातावरण बन रहा था लेकिन अब शानदार ग्रहस्थिति बन जाने से पूर्व की परेशानी का समाधान तो होगा साथ ही घर व बाहर के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल जाने से आप प्रसन्नचित्त बने रहेंगे। कोई पुराना रोग समाप्त होने की उम्मीद बनी है। तरो-ताजगी रहने से काम में मन लगेगा तथा उत्साहपूर्वक आप कठिन से कठिन कार्य को करने में सफलता अर्जित कर लेंगे।


मिथुुन: समय प्रतिकूल बना है। जो काम सहजता से बनता चला जा रहा था अब उसमें कोई नया व्यवधान आने से बनता हुआ काम रूक जाएगा। जहां से धन प्राप्ति की उम्मीद थी वह रूक जाने से आर्थिक संकट पैदा हो जाएगा। रूपये-पैसे किसी को उधार ना दे अन्यथा डूब सकता है। विवादास्पद मामलों को लंबित ही रखना होगा। विरोधी आपको नई उलझन में उलझाने का प्रयास करेगा। विरोधी से मन-मुटाव होना ठीक नहीं। स्वास्थ्य का पाया भी कमजोर बना हुआ है। पुराना रोग उभर सकता है। थकान, दर्द और मानसिक असंतोष बना रहने से जरूरी काम प्रभावित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Horoscope Today,26 september 2019 Check astrological
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rashifal, astrological signs, aries, taurus, gemini, cancer, leo, virgo, libra, scorpio, sagittarius, capricorn, aquarius, pisces, astro news, astrology, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved