मेष: समय लाभप्रद बना है। आपका सोचा हुआ काम हो जाएगा। आर्थिक लाभ के लिए जो योजना बनाई है, उसका परिणाम आ जाएगा। संतान की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा, किसी एक मामले में उनकी राय अलग है, आपके पास उसका कोई समाधान नहीं होगा। भागीदारी के मामलों में लाभ होगा, किसी नई शर्त को स्वीकार कर लेंगे परंतु इससे फायदा होगा। अविवाहित लोगों के लिए शानदार दिन है, कोई अच्छा प्रस्ताव मिलेगा। नये प्रेम संबंध हो सकते हैं। नये स्रोतों से आय होगी परंतु आपको विशेष कोशिश करनी पड़ेगी। सरकारी लोग आपका काम करेंगे। किसी उलझे हुए मामले में अनुकूल परिणाम आएंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभ: भूमि-भवन या वाहन से संबंधित किसी मामले में तेजी आएगी। आपकी इच्छा होगी कि आज ही कुछ कर लें परंतु आर्थिक समाधान नजर नहीं आ रहा है। आज किसी ऐसे कार्य में खर्चा होने के योग हैं, जिसे आप नहीं चाहते हैं। किसी षडय़ंत्र से सावधान रहें, शत्रु बलवान हैं और गुप्तचाल चलेंगे। नौकरी करते हैं तो काम अच्छा करेंगे, विस्तार करेंगे और कुछ नवीनता लाएंगे। आज दिनभर बहुत ज्यादा बोलना पड़ सकता है। किसी खास काम को कर लेने के कारण साख बढ़ेगी। किसी नई भागीदारी का प्रस्ताव आ सकता है। आप योजना अच्छी तरह से बनाएं।
मिथुुन: आज का दिन बहुत शुभ रहेगा, आय का स्तर बढ़ेगा, दूसरे शहरों से आय बढ़ेगी। जीवनसाथी का व्यवसाय बढ़ेगा, उन्हें नए स्रोत से लाभ होगा। साथी को एक से अधिक मार्ग से लाभ होगा। धार्मिक मामलों में रुचि बढ़ेगी या तो कहीं अच्छे दर्शन करेंगे या चेरिटी करेंगे। खर्चे को सीमित करने का प्रयास करें क्योंकि अनावश्यक खर्चे के योग हैं। आज कोई साहसपूर्ण निर्णय लेने की स्थिति में रहेंगे। भाई-बहिनों के मामलों में थोड़ा नीति से काम लें, जब तक बातों को नहीं समझ लें, कोई कदम नहीं उठाएं। इस समय नीतिगत गलतियां होंगी, साझेदारी के काम से लाभ होगा, यात्रा लाभप्रद है।
दिनांक 24 नवम्बर 2023 का राशिफल
तुलसी विवाह पर बन रहा है गजकेसरी योग, इन राशि के जातकों की खुलेगी किस्मत
कब होगा तुलसी विवाह, देवउठनी एकादशी का महत्व, इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
Daily Horoscope