ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेषःघर में आज बहुत विचित्र-सा वातावरण रहेगा और बिना किसी बात के नई समस्यायें हो सकती हैं। खान-पान आज उच्च कोटि का रहेगा और कई लोगों के साथ मिलना-बैठना होगा। धार्मिक मामलों में रूचि बढ़ेगी। अच्छा साहित्य पढ़ने को मिल सकता है। शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी कुछ उपाय करेंगे, जोकि योगा या कसरत से संबंधित हो सकता है। बच्चों से मृदु व्यवहार बनाये रखें।
वृषभः आज प्रबल भाग्यशाली दिन है, जब आपके काम बनेंगे, रूके हुए मामले सुलझने लगेंगे तथा भागीदारी से संबंधित मामलों में लाभ बढ़ेगा। बड़े भाई-बहिन के लिए यह समय बहुत ही अच्छा है और वह अपने काम-काज को ढंग से सम्पादित कर पायेंगे। आपको आर्थिक लाभ तो होगा, परन्तु खर्चे पहले से ही तय हो जायेंगे। पिछली आर्थिक स्थिति में कोई खास लाभ नहीं दिखाई पड़ेगा।
मिथुनः आर्थिक समस्यायें बढ़ती ही जा रही हैं। आज आपको पैसे की आवश्यता पड़ेगी और आप ऋण प्रबंध में जुट जायेंगे। समस्या हल भी हो सकती है। किसी दावत में शिरकत कर सकते हैं या किसी समूह में मिलना-जुलना हो सकता है। वैवाहिक संबंधों में थोड़ा-बहुत तनाव रहेगा। प्रेम-प्रसंगों में भी सावधानी से चलें और संदेह को मन में स्थान नहीं दें।
कर्कः आज आपको अपेक्षा के अनुसार लाभ नहीं होगा, कोई न कोई व्यवधान बीच में आ ही जायेगा। अपयश दिलाने वाला कोई काम हो सकता है। आपको दूर स्थान की यात्रा करनी पड़ सकती है, परन्तु उससे कोई लाभ होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। शत्रुओं से सावधान रहें, वे आपका नुकसान करने पर उतारू हैं।
जानिये पितरों के निमित्त श्राद्ध करते समय क्यों धारण की जाती है कुशा
आज का राशिफल: जानिये कैसा रहेगा 12 राशि के जातकों का परिवर्तिनी एकादशी का दिन
इन संकेतों से चलता है पता, नाराज हैं आपके पितर, दूर करें नाराजगी
Daily Horoscope