मेषः आज का दिन अच्छा
जाने वाला है। अविवाहित लोगों के लिए कठिन दिन है और इस दिन नए प्रस्तावों पर चर्चा
नहीं करें। ग्रह स्थिति बताती है कि आपको आज बहुत अधिक श्रम करना पडेगा परन्तु शाम
तक अच्छा लाभ होने की उम्मीद है। संतान की तरफ से कुछ समस्याएं रहेंगी। घर से बाहर
की कोई यात्रा करनी पड सकती है परन्तु उससे लाभ होगा। जीवनसाथी के मिजाज में गर्मी
रहेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभः आज प्रातः से ही मन में बहुत ज्यादा उत्साह रहेगा
और किसी काम को सम्पन्न कर लेने का आत्मविश्वास बना रहेगा। भागीदारी के मामले सफल रहेंगे,
कोर्ट कचहरी में अनुकूल दिन रहेगा। पुराने रोग उभरकर सामने आ सकते हैं। किसी समूह में
बैठकर कोई ऐसी कडवी बात नहीं कहें जिससे वातावरण खराब हो। निजी रिश्तों के लिए आज का
दिन अच्छा जाएगा और आप अपने वादे निभाएंगे। लेनदेन के किसी मामले को लेकर नीचा देखना
पड सकता है।
मिथुन आज यात्रा करने का दबाव बहुत अधिक रहेगा और उसे
रोकना मुश्किल हो जाएगा। यदि यह व्यावसायिक यात्रा है तो इसका खर्चा निकल आएगा। जीवनसाथी
के साथ संबंध सामान्य रहेंगे परन्तु मन में थोडी बहुत शंकाएं चलती ही रहेंगी। गुरु
के समान व्यक्ति या उम्रदराज व्यक्ति आपका पक्ष लेंगे और आपका कोई काम बनने में मदद
करेंगे।
जानिये राखी बांधने के शास्त्रीय नियम
रक्षाबंधन: 11 व 12 अगस्त को बांधी जा सकती हैं राखी, जानिए शुभ मुहूर्त
राशि अनुसार दे बहनों को रक्षाबंधन पर उपहार, चमक जाएगा भाग्य
Daily Horoscope