प्रात काल पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए आज दिन भाग्यशाली है और आपकी कोई प्रमुख इच्छा पूरी हो जाएगी और नए रास्ते खुलेंगे। धनु राशि वालों को यात्रा कार्यक्रमों का त्याग करने में ही भलाई है। नौकरी या व्यवसाय में कुछ विशेष करने की इच्छा रहेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेष: आज किसी विशेष परेशानी से निकल कर बाहर आ जाएंगे। मानसिक दृष्टि से आप स्वस्थ महसूस करेंगे और इसके कारण नित्य प्रति के कामकाज में गति आ जाएगी। यात्रा के लिए अभी अनुकूल समय नहीं है परन्तु कुछ काम ऐसे रुके हुए पड़े हैं, जिनमें आपके स्वयं की भागदौड़ से ही काम बनेगा। वाहन में या यंत्रों में खर्चा लगने वाला है, आप समय रहते ही ठीक करा लें तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा। घर-परिवार में ठीक-ठीक माहौल रहेगा और आप पुरानी कुछ बातों को याद करके लोगों के बीच में ले आएंगे। पारिवारिक शत्रुओं को लेकर आप थोड़ा सा परेशान रहेंगे परन्तु कुछ करेंगे नहीं, परिस्थितियों को यथावत चलने देंगे। आर्थिक दृष्टि से थोड़ा सा तनावभरा समय है, आपका काम चलता रहेगा परन्तु परेशानी भी बनी रहेगी।
वृषभ: किसी विशेष योजना को लेकर आप उत्साह में रहेंगे। आप तेज गति से काम करना चाहते हैं परन्तु परिस्थितियां इसकी आज्ञा नहीं दे रही है। कामकाज की शैली में परिवर्तन के लिए मन में कोई संकोच नहीं रखें और जो करना है आज ही कर डालें। थोड़ा सा व्यावसायिक कौशल प्रयोग में लाना होगा, जिससे कि किसी बिगड़ी बात को अपने पक्ष में किया जा सके। पूरे कुटुम्ब के मामले आपके लिए तकलीफ भरे हैं परन्तु अपने निजी परिवार में बातें ठीक-ठीक चलेंगी। जीवनसाथी को लेकर विशेष चिंतित रहेंगे, दवाओं का खर्चा यथावत रहेगा, कोई नई जांच करानी पड़ सकती है। कार्य क्षेत्र में विशेष समय चल रहा है, जितने लाभ की कामना आप कर रहे हैं, उसमें थोड़ा संदेह है। आज यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं परन्तु पश्चिम दिशा की यात्रा से परहेज करें।
मिथुन : समय तेजी से बदल रहा है। आज अपनी किसी योजना को लेकर आप मन ही मन उत्साहित रहेंगे। कोई काम शुरू कर सकते हैं या अधूरे पड़े किसी काम को दुबारा गति दे सकते हैं। खर्चों से आप परेशान रहेंगे। जितना आप सोच रहे हैं, उससे भी ज्यादा खर्चा होगा। स्थानीय भागदौड़ हो सकती है परन्तु उसका कोई बड़ा लाभ नहीं होगा। माता के स्वास्थ्य की तरफ से चिंता बनी रहेगी। उनकी मानसिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही आप कोई बड़े निर्णय लें। छोटी यात्राएं लाभदायक हो सकती हैं, आप उन्हें व्यावसायिक यात्राओं में बदल दें। व्यवसाय में विरोध को लेकर थेाड़ी बहुत चिंता रहेगी। आप अपने काम पर तो ज्यादा ध्यान देंगे, उसी में भलाई है। बाहरी सम्पर्क लाभ दे सकते हैं। दूसरे शहरों से लेनदेन सुधरेगा। आज अन्य बाहरी लोगों से भी मिलना हो सकता है।
कर्क: प्रात: से ही मन में उत्साह का वातावरण रहेगा। पुराने बकाया कामों को लेकर कुछ न कुछ करते रहेंगे और दिन भर में कई छोटे काम निपटा लेंगे। व्यावसायिक संबंधों को लेकर आज विशेष चिंता रहेगी। जिनसे आप उम्मीद लगाए बैठे हैं, वे कुछ खास मदद नहीं करेंगे। आपको इस समय लोगों से ज्यादा उम्मीदें नहीं करनी चाहिए। आज का दिन अच्छा जा सकता है यदि किसी व्यावसायिक लेनदेन में आप अपने रुख पर बने रहें, लाभ की मात्रा बढ़ जाएगी। व्यक्तिगत रिश्तों को नया जीवन मिल सकता है बशर्ते है कि आप पहल करके विषय को आगे बढ़ाएं। साझा भाव में काम करने का लाभ मिलेगा और साझेदारी में या समूह में लिया गया निर्णय आपकी आर्थिक सफलता बढ़ा सकता है। दैनिक आय भी बढ़ेगी। संतान से संबंधित एक समस्या हल हो जाएगी।
परशुराम अवतार——जानें क्यों नही की जाती इनकी पूजा , यहां पढ़ें
राशिफल: 29 अप्रैल 2025 – जीवन के नए रंग लेकर आया है ये दिन
Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया- शुभ कार्य की शुरुआत के लिए सर्वोत्तम अवसर..!
Daily Horoscope