कर्क: आज का अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होने वाला है। आपके
सोचे हुए काम समय पर बनेंगे और जैसा चाहेंगे, उस ढंग से हो जाएंगे। कोई
साहसी निर्णय आपको जीत की ओर ले जा सकता है, लाभ भी होगा और प्रशंसा भी
होगी। व्यवसाय में सहयोगियों को लेकर विशेष चिंता रहेगी और काम में तेज गति
लाने के लिए आप ज्यादा प्रयास करेंगे। साझा भाव से काम करने का लाभ मिलेगा
और समय पर काम को पूरा कर पाएंगे। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ेगी बल्कि आज
दोपहर बाद धनलाभ की परिस्थितियां बन सकती हैं। पारिवारिक मामलों में आपका
दृष्टिकोण तो स्पष्ट रहेगा परन्तु अन्य लोग आपकी बात को नहीं समझ पाएंगे।
दूसरे शहरों से नया काम करने की परिस्थितियां बन सकती हैं, इस संबंध में
कारोबारी यात्रा सफल हो सकती है परन्तु पूर्व दिशा से परहेज रखें। ये भी पढ़ें - झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल
सिंह: कामकाज
की शैली में बड़ा परिवर्तन करने की सोचेंगे। किसी व्यक्ति के काम से आप
प्रसन्न नहीं हैं और इसलिए कोई अन्य इंतजाम करने की सोचेंगे। आपके पास
विकल्प भी मौजूद रहेंगे। घरेलू समस्याएं नया मोड़ ले सकती हंै। आपका
कुटुम्ब और आपका निजी परिवार अलग-अलग ढंग से सोच रहे हैं और आपको एक
समझौतावादी रुख अपनाना ही पड़ेगा। इस समय जिद करने से या अपनी ही बात
मनवाने की इच्छा से कुछ भी काम नहीं करें अन्यथा संकट बढ़ सकता है। वाहन
संबंधी सुविधाओं के लिए आपको थोड़ी कोशिश करनी पड़ेगी, कुछ खर्चा भी करना
पड़ सकता है। आज एक जगह टिक कर काम करने में ज्यादा लाभ नहीं है। जितनी
भागदौड़ करेंगे, उतनी ही सफलता बढ़ेगी। किसी खास मामले में जीत में अभी
थोड़ा सा समय है।
कन्या: आज विशेष शुभ दिन है। आप जो
चाहते हैं, उसे आज मूर्त रूप दे पाएंगे। परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही
हैं और एक निश्चित अश्वासन आज मिल सकता है। आप सफलता के बहुत करीब हैं
परन्तु जिन लोगों से आपका काम है, उन लोगों से वार्ता में सावधानी बरतें,
आपके मुंह से निकली किसी बात का लाभ उठा सकते हैं। व्यावसायिक वार्ता में
सज्जनता को नहीं आने दें, इससे आपको नुकसान हो सकता है। दूसरे शहरों से
अपने कामकाज पर नियंत्रण रखना जरूरी है अन्यथा लाभ की मात्रा में अन्तर आ
जाएगा। संतान के लिए यह समय शुभ चल रहा है, उन्हें पढ़ाई-लिखाई या व्यवसाय
में लाभ हो सकता है। आपके व्यक्तिगत रिश्तों में सुधार आएगा। आपको और अधिक
सम्मान मिलेगा। आप चाहें तो यात्रा के कार्यक्रम बना सकते हैं परन्तु पूर्व
दिशा से परहेज करें।
पाना चाहते हैं कर्ज से मुक्ति, अपनाएँ इन उपायों को, जल्द मिलेगी राहत
ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का 8 जून गुरुवार का दिन
संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, दो शुभ योग का निर्माण, इस मुहूर्त में करें गणेश की पूजा
Daily Horoscope