मेषः आज का दिन बहुत शुभ जायेगा। अच्छे समाचार सुनने को मिल सकते हैं। निकट रिश्तेदारियों में या मित्रों के बीच में जाना हो सकता है और या तो किसी समारोह या किसी दावत में भाग लेंगे। किसी नये काम में हाथ ड़ालने की सोचेंगे व लगातार योजनायें बनायेंगे। किसी एक विषय पर लगातार चिंतन करते रहेंगे। किसी नये स्रोत से धनागम हो सकता है। खर्चा भी बहुत होगा। घर या व्यवसाय में साधारण मतभेद रह सकते हैं। आपने यदि कटु वाणी का प्रयोग किया तो अकेले पड़ जायेंगे। कोई विवाद यथावत चलता रहेगा। आज कुछ घंटें मित्रों में बितायेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वृषभः आज प्रातः से ही ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और उत्साह के साथ दिन का प्रारंभ करेंगे। काम बहुत ज्यादा है और आपको प्राथमिकता तय करनी पड़ेंगी। आज किसी बाहरी व्यक्ति का सहयोग लेना पड़ सकता है। दाम्पत्य जीवन के लिए दिन अच्छा है। व्यावसायिक मामलों में सफलता बढ़ेगी। दैनिक आय भी बढ़ेगी। कोई नया साझेदारी प्रस्ताव आ सकता है। आपको शर्तें कुछ अजीब सी लगेंगी। संतान के लिए शुभ समय है और आप उनकी किसी योजना पर सहमति दे सकते हैं। खान-पान की गड़बड़ी से थोड़ी-बहुत परेशानी हो सकती है। पारिवारिक सदस्य आज सहयोग करेंगे।
मिथुनः आज यात्रा का दबाव रहेगा, परन्तु सोच-समझकर ही करें। लम्बी दूरी की यात्रा से परहेज करें। किसी अटके हुए काम को आज आप कर पायेंगे। सरकारी लोगों का सहयोग मिलेगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो उसमें समय अच्छा रहेगा और आपका कार्य निष्पादन अच्छे परिणाम लायेगा। संतान के लिए समय अच्छा है, परन्तु उनका अपने काम में मन नहीं लगेगा। आपका खुद का भी थोड़ा-बहुत समय इधर-उधर की बातों में व्यर्थ हो जायेगा। किसी मामले से पलायन की इच्छा पैदा होगी। घर में माहौल सामान्य रहेगा। प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल दिन है।
सूर्य सप्तमी: सूर्य आराधना से होती है पुत्र और धन की प्राप्ति
ज्योतिष में भी कारगर है पीतल, चमत्कारी हैं इसके उपयोग के कुछ उपाय
वास्तुशास्त्र : इस दिशा में भूलकर भी ना रखें डस्टबिन
Daily Horoscope