• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राशिफल 4 सितम्बर 2024: कुछ इस प्रकार रहेगा 12 राशि के जातकों का दिन

Horoscope 4 September 2024: This is how the day will be for the people of 12 zodiac signs - Jyotish Nidan in Hindi

मेष
सुख- समृद्धिकारक समय है। रचनात्मक विषयों में रुचि दिखाएंगे। अपनों को समय देंगे। व्यक्तिगत उपलब्धियां बल पाएंगी। पैतृक व्यवसाय में सफलता मिलेगी। लाभ प्रतिशत ऊंचा रहेगा। वादा वचन निभाएंगे। नवीन विषयों में गति लाएंगे। वृषभ पारिवारिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी। व्यक्तिगत संवाद पर जोर बना रहेगा। कार्य व्यापार में अवसर बढ़ेंगे। महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान देंगे। अपनों का साथ विश्वास मनोबल बढ़ाएगा। सुखद वातावरण का लाभ उठाएंगे। घर परिवार में आनंद रहेगा। मिथुन कार्यक्षेत्र में सामंजस्य बढ़ेगा। प्रशासन के विषयों को गति आएगी। कारोबारी वार्ता में प्रभावशाली रहेंगे। संतान को लेकर कुछ चिंतित नजर आएंगे। साथ ही जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन होने की सम्भावना है। माँ का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।
कर्क निसंकोच आगे बढ़ेंगे। न्यायिक मामले पक्ष में बनेंगे। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव रखेंगे। मित्रों का सहयोग रहेगा। करियर में तेजी बनाए रखेंगे, आधुनिकता पर ध्यान देंगे। नवीन स्त्रोतों से आय बढ़ेगी। प्रबंधन के विषयों में स्थायित्व आएगा।
सिंह समय सावधानी बनाए रखने का संकेतक है। पेशेवर कार्यों में सक्रिय रहेंगे। रिश्तों में पहल से सभी प्रभावित होंगे। सभी क्षेत्रों में संतुलित प्रदर्शन करेंगे। निजी संबंध बल पाएंगे। कामकाज में सजग रहेंगे। खर्च निवेश पर नियंत्रण रखें। कन्या स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। अचानक से सामने आई बीमारी को लेकर चिंतित रहेंगे। माता-पिता की याद सताएगी। जीवन संगिनी व बच्चों से कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता है। वाणी पर संयम बरतें, वरना बना बनाया काम बिगड़ जाएगा। तुला भाग्योदयाकारी समय है, नौकरी मिलने की प्रबल सम्भावना है। पारिवारिक परिस्थितियों के चलते स्वयं को दूसरों के सामने शर्मिन्दा महसूस करेंगे। जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा। महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी। वृश्चिक

घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। धनु आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। मकर आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। कुंभ आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। मीन अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Horoscope 4 September 2024: This is how the day will be for the people of 12 zodiac signs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: horoscope 4 september 2024 this is how the day will be for the people of 12 zodiac signs, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved