घर के बुजुर्ग जब हमें कोई सीख देते हैं तो कभी-कभी हम उन्हें इग्नोर कर
देते हैं। इसका खामियाजा भी हम उठाते हैं। ज्योतिष भी कुछ-कुछ ऐसी ही सीखों
से जुडा हुआ है। इसके अनुसार यदि हम कुछ खास आदतों को बदल लें तो सभी ग्रह
हमारे पक्ष में काम करने लगते हैं और हमारे भाग्य को मजबूती देने लगते
हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कहते हैं यदि किसी मंदिर की सफाई की जाए तो बृहस्पति संवरने
लगता है और हमें अच्छे फल मिलने लगते हैं। खाने के बाद झूठे बर्तन को उठाकर
जगह पर रखते हैं या साफ़ कर लेते हैं तो चन्द्रमा, शनि ग्रह ठीक होते हैं।
हालांकि
इसे कितना अमल करें या नहीं लेकिन कहते हैं कि देर रात जागने से चन्द्रमा
अच्छे फल नहीं देता है। जितना हो सके उतना समय पर ही सोएं।
किसी भी बाहर के आए अतिथि को स्वच्छ और ठंडा पानी जरुर पिलाएं। इससे राहु ग्रह ठीक होता है और अपनी कुदृष्टि कभी भी नहीं डालता।
अगर आप अपनी रसोई को गन्दा रखते हैं तो आपको मंगल ग्रह से दिक्कतें आएंगी। रसोई हमेशा साफ़ सुथरी रखेंगे तो मंगल ग्रह ठीक होता है।
जानिये पितरों के निमित्त श्राद्ध करते समय क्यों धारण की जाती है कुशा
आज का राशिफल: जानिये कैसा रहेगा 12 राशि के जातकों का परिवर्तिनी एकादशी का दिन
इन संकेतों से चलता है पता, नाराज हैं आपके पितर, दूर करें नाराजगी
Daily Horoscope