2. सिंह—ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं।
सूर्य देव हनुमानजी के गुरु हैं। यह राशि भी पराक्रम, साहस, धैर्य और
बुद्धिमानी से सफलता अर्जित करने में कुशल है। हनुमानजी की इन पर भी विशेष
कृपा बनी रहती है। इस राशि के जातकों को कभी भी धन की कमी नहीं आती है। इस
राशि के जातक भी बड़े-बड़े संकटों से बाहर निकलने में सक्षम हैं। ये भी पढ़ें - शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल
3. वृश्चिक—ज्योतिष
मान्यता के अनुसार वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल होता है। यदि वे
हनुमानजी की नित्य पूजा और आराधना करते हैं तो इस राशि के लोगों को भी जीवन
में कोई खास संघर्ष नहीं करना पड़ता है। इस राशि के जातकों में साहस के
साथ ही बुद्धिमानी भी भरपूर रहती है। इन्हें भी कभी भी पैसों की कमी नहीं
रहती है।
सास के रूप में इन राशि वाली महिलाएँ होती हैं तेज तर्रार, रखें ध्यान
पक्षियों को दाना डालते समय न करें यह काम, समस्याओं से घिर जाएगा जीवन
नोट गिनते समय न करे यह काम, माँ लक्ष्मी होती हैं नाराज
Daily Horoscope