आज 24 दिसम्बर 2021 वर्ष का दूसरा अन्तिम शुक्रवार का दिन है। हिन्दू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। कहा जाता है कि यदि आज के दिन माँ लक्ष्मी की विधि विधान अनुसार पूजा अर्चना की जाए तो घर में हमेशा माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। तो आइए आज डालते हैं एक नजर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताए उन उपायों पर जो माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ ही शुक्र ग्रह की स्थिति को मजबूत करने का काम करते हैं— ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
1. शुक्रवार के दिन सुबह स्नान के पश्चात सफेद वस्त्र धारण करके मां लक्ष्मी को प्रणाम करें और उनके विविध श्री स्वरूपों के दर्शन करके कमल पुष्प चढ़ा कर पूजन करें तथा श्री सूक्त का पाठ करें। यह घर में सुख-समृद्धि लाने का सबसे आसान उपाय है। हर शुक्रवार को पूरे विधि-विधान के साथ धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करें। शुक्रवार का व्रत रखें, शुक्र के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए यह कार्य लाभदायी होगा।
2. शुक्रवार को माता लक्ष्मी तथा श्री विष्णु का पूजन पूरे श्रद्धा भाव से करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीष देती हैं तथा धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं, व्यापार चल निकलता है तथा नौकरी में दिन-प्रतिदिन उन्नति होती है। शुक्र की शांति तथा लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को सफेद और गुलाबी रंग के वस्त्र पहनना शुभ फलदायी रहेंगे। जहां तक हो सके इसी रंग के रूमाल का भी इस्तेमाल करें।
आज का राशिफल: 12 राशियों के जातकों का ऐसा बीतेगा दिन
शनि के प्रकोप से बचने के सरल उपाय
यूं बीतेगा 9 जून शुक्रवार का दिन, कहीं खुशी तो कहीं गम
Daily Horoscope