जीवन में कई बार ऐसे योग बनते हैं कि हर बनता काम अटकने लगता है। पीडा,
परेशानी हावी होने लगती है। ऐसे में कुछ खास उपायों से लाभ मिलने लगेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जातक पीले सूत के धागे में सफ़ेद चन्दन के एक टुकड़े को बांधकर किसी केले के पेड पर लटका आए तो शीघ्र ही इसका प्रभाव देखने को मिल जाएगा।
शनिवार के दिन पीपल का एक अखंडित पत्ता तोड़ लें। उसे
गंगाजल से धोकर उसके ऊपर हल्दी तथा दही के घोल से अपने दाएं हाथ की अनामिका
उंगली से एक वर्ग के भीतर “ ह्री ” लिख दें। उसे धूप–दीप दिखाकर और पत्ता
मोड़कर अपने पर्स में रख लें। इसी प्रकार हर शनिवार को पर्स में पत्ता
बदलते रहें तथा पुराना पत्ता घर के बाहर किसी पवित्र स्थान पर डालते रहें।
कम से कम 11 शनिवार यह क्रिया करें।
इन चीजों को पर्स में रखने से कभी खाली नहीं होता, हमेशा रुपया रहता है पास
चाहते हैं कर्ज से मुक्त होना तो करें यह उपाय, तनाव से मिलेगी मुक्ति
आज का राशिफल: जानिये कैसे बीतेगी 12 राशि के जातकों की त्रयोदशी तिथि
Daily Horoscope