प्रेम हर रिश्ते की जरूरत है। फेंगशुई के अगर कुछ खास तरीकों को अपनाया
जाए तो न केवल हमारे रिश्तों में प्रगाढता आएगी बल्कि वे उर्जावान भी बने
रहेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फेंगशुई के अनुसार यदि आप विवाहित हैं तो ध्यान
रखिए, टी.वी या कंप्यूटर आपसी संवाद की प्रक्रिया में बाधक हो सकते हैं जो
कि रिश्तों को संभालने के लिए बहुत जरुरी है। इसलिए बेहतर होगा यदि आप
टी.वी कंप्यूटर आदि को अपने शयनकक्ष से बाहर रखें।
बैडरुम में किसी भी तरह का विभाजन चाहे वह छत को दो हिस्सों में दिखाती बीम हो या फिर आपके बिस्तर को दो हिस्सों में करते गद्दे।
फेंगशुई आपको डबल बेड पर भी सिंगल गद्दे के इस्तेमाल की सलाह देता है।
बिस्तर के सामने टॉयलेट का दरवाजा न हो, यदि हो तो हमेशा बंद रखें।
इन सपनों को देखने से मिलता अशुभ समाचार
जानिये राखी बांधने के शास्त्रीय नियम
रक्षाबंधन: 11 व 12 अगस्त को बांधी जा सकती हैं राखी, जानिए शुभ मुहूर्त
Daily Horoscope