ज्योतिष के अनुसार जन्म कुंडली जातक के जीवन में घटने वाली शुभ और अशुभ
घटनाओं का ऐसा दर्पण है जिसे एक कुशल एवं अनुभवी ज्योतिषी द्वारा अवलोकन कर
विवेचित किया जा सकता है। कुंडली में कुछ ऐसे अशुभ याग होते हैं जिनके
होने से एवं उन दोषों का निवारण न किये जाने से जातक का पूरा जीवन दुःख और
कष्ट में बीतता है।
कुंडली में अशुभ योगों के कारण जातक के जीवन में धन का अभाव, रोग, कर्जा,
पारिवारिक कलह, व्यापार में घाटा, नौकरी में परेशानी, संतान सुख की कमी
अथवा संतान से कष्ट, धन हानि, संपत्ति को नुक्सान, मेहनत के बावजूद असफलता
जैसी समस्याएं आने लगती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विभिन्न अशुभ योग
कुंडली में गुरु साथ राहु या केतु हो तो चांडाल योग होता है।
कुंडली में दूसरे, पांचवें तथा नवें भाव में राहु, केतु अथवा शनि ग्रह की
उपस्थिति जातक को पितृ दोष वाला बनाती है। वहीं पांचवें में अकेला राहु
बैठा हो तो पितृ दोष के साथ नाग योग भी होता है। सूर्य के साथ मंगल का योग
कुंडली में अंगारक योग देता है। इसके अलावा मंगल के साथ राहु या केतु भी
अंगारक योग का कारण बनता है।
सूर्य के साथ राहु अथवा केतु कुंडली में सूर्य ग्रहण योग देता है, जबकि
चंद्र ग्रह के साथ राहु अथवा केतु कुंडली में चंद्र ग्रहण योग बनाता है।
कुंडली
में शनि और राहु मिलकर दारिद्र्य योग बनाते हैं। अगर कुंडली में चंद्रमा
किसी भी भाव में अकेला बैठा हो तथा उसके आगे-पीछे कोई भी ग्रह न हो तथा उस
पर किसी दूसरे ग्रह की दृष्टि भी न पड़ रही हो तो ऐसी कुंडली वाला जातक
केमद्रुम योग से पीड़ित रहता है।
आज का राशिफल: ऐसे बीतेगा आश्चिन मास के कृष्ण पक्ष द्वितीया का दिन
आज एक साथ होगा प्रतिपदा और द्वितीया का श्राद्ध, जानिये शुभ मुहूर्त
पितृ पक्ष के दौरान धरती पर आते हैं पितर, इस दौरान किया जाता है पंचबलि का कर्म
Daily Horoscope