भगवान की पूजा-आराधना करते समय अक्सर हम लोग पूजा की थाली में कपूर और दीपक
जलाते हैं। इस दौरान दीपक अथवा थाली को किस प्रकार पकड़ना चाहिए या कितने
दीपक जलाने से कौनसे देव प्रसन्न होते हैं, इन सभी का वर्णन पुराणों में
मिलता है। दीपकों के रहस्यों से परदा हटाता यह विशेष आलेख- ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केले
के पेड़ के नीचे बृहस्पतिवार को घी का दीपक प्रज्ज्वलित करने से कन्या का
विवाह शीघ्र हो जाता है ऐसी भी मान्यता है। इस प्रकार बड़, गूलर, इमली,
कीकर आंवला और अनेकानेक पौधों व वृक्षों के नीचे भिन्न-भिन्न प्रयोजनों से
भिन्न-भिन्न प्रकार से दीपक प्रज्ज्वलित किए जाने का विधान है।
मान्यता है कि असाध्य व दीर्घ बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति के
पहने हुए कपड़ों में से कुछ धागे निकालकर उसकी जोत शुद्ध घी में अपने इष्ट
के समक्ष प्रज्ज्वलित की जाए तो रोग दूर हो जाता है।
ऐसी भी मान्यता है कि चौराहे पर आटे का चौमुखा घी का दीपक प्रज्ज्वलित करने
से चहुंमुखी लाभों की प्राप्ति होती है।
जानिए अपना लग्न राशि पर आधारित साप्ताहिक राशिफल 25 से 31 जनवरी
इस दिशा में सीढ़ियों का निर्माण करने से रहता है स्वास्थ्य अच्छा और धन-संपत्ति
व्यवसाय में नुकसान या नौकरी में अड़चन आ रही है तो करें ये उपाय
Daily Horoscope