रामायण, महाभारत, गरुड़ पुराण आदि ग्रंथों में कई ऐसे काम बताए गए हैं जो
पूरी तरह वर्जित माने गए हैं। इन्हें करने से न केवल हमारे सम्मान में कमी
आती है बल्कि हमें अपयश भी मिलता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यदि कोई व्यक्ति
संतान के पालन-पोषण में अनदेखी करता है तो संतान बिगड़ जाती है। संतान
संस्कारी नहीं है और गलत काम करती है तो इससे अपमान ही प्राप्त होता है। जब
घर के बड़ों की अनदेखी होती है तो संतान असंस्कारी हो सकती है। अत:
माता-पिता को संतान के अच्छे भविष्य के लिए उचित देखभाल करनी चाहिए। संतान
को अच्छे संस्कार मिले इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
जो लोग धनी हैं, लेकिन घर-परिवार की जरुरतों पर खर्च नहीं
करते हैं, धन के लिए लालच करते हैं, उन्हें समाज में सम्मान प्राप्त नहीं
हो पाता है। धन को जरूरतों पर भी खर्च न करने या कंजूस होने पर धन की लालसा
और अधिक बढ़ती है। इससे व्यक्ति और अधिक पैसा कमाने के लिए गलत काम कर
सकता है। बड़ी-बड़ी मछलियां भी छोटे से मांस टुकड़े के लालच में फंसकर अपने
प्राण गवां देती है। इसी प्रकार इंसान भी धन के लोभ में फंसकर कई
परेशानियों का सामना करता है।
तुलसी के पौधे पर संध्या को दीपक प्रज्ज्वलित करने से...
इन टोटकों से आप बन सकते है अमीर, इस दिन करें ये उपाय
इन ज्योतिषी उपायों को अपनाकर आप भी बन सकते है धनवान
Daily Horoscope