हर किसी को धन कमाने की लालसा रहती है कहा जाता है कि पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है। ज़रा सोचिए आपके पास बिलकुल भी पैसे न बचें, आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाए और आपको खाने के भी लाले पड़ जाएं तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे। ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में ऐसे अनेक उपाय दिए गए हैं, जिन्हें श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से धन की कमी दूर हो सकती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शुक्ल पक्ष के सोमवार से आरम्भ करके शिवलिंग पर प्रतिदिन गंगाजल का
अभिषेक करके साबुत चावल चढ़ाकर धन प्राप्ति की कामना करने से आर्थिक समृद्धि
आने लगती है।
वास्तु के नियमानुसार आय से अधिक खर्च को कम करने के लिए भवन की
उत्तर दिशा को हमेशा साफ़-सुथरा और दक्षिण दिशा से नीचा रखना चाहिए तथा
उत्तर दिशा में विधिपूर्वक श्री यंत्र स्थापित करके प्रतिदिन उसकी पूजा
करने से अनावश्यक खर्चे कम होने लगते हैं।
बिना किसी वजह से
अगर धन न रुकता हो तो शुक्ल पक्ष के गुरूवार को घर की बहिन, बेटी या बहू से
घर के मुख्य द्वार को दाहिने एवं बायीं तरफ गंगाजल से पवित्र कराएं तथा
दाहिने हाथ की अनामिका से हल्दी और दही के घोल से एक स्वास्तिक बनवाकर उसपर
थोड़ा सा गुड़ लगाकर उस पर शहद की एक बूंद टपकाएं। नियमित रूप से हर गुरूवार
को इस उपाय को करते रहने से धन की कमी दूर होगी।
शुक्ल
पक्ष के सोमवार अथवा शनिवार को गेहूं पिसवाते समय उसमें ग्यारह तुलसी की
पत्तियां तथा दो केसर के धागे मिलाकर उससे बने आटे की रोटी का सेवन करते
रहने से धन का अभाव दूर होने लगता है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस आटे
को कभी भी बर्बाद नहीं करना चाहिए और न ही पैरों से लगने देना चाहिए।
एकादशी.... तिथि को लेकर भ्रमित नहीं हों, विवेक से निर्णय करें!
राशिफल: ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का सोमवार 24 मार्च का दिन
जो श्रद्धालु एकादशी व्रत रखते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए!
Daily Horoscope