इस रविवार को सुपर बाउल और ग्राउंहॉग डे के साथ-साथ एक और दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस दिन दुर्लभ तिथि का योग भी बन रहा है। यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्टलैंड के एक प्रोफेसर ने यह जानकारी दी है। एमएसएन डॉट कॉम के अनुसार, प्रोफेसर अजीज इनान ने बताया, "पेलिंड्रोम (आगे और पीछे से पढ़कर एक समान लगने वाला) तारीखें कई प्रकार से आम तौर पर सामान्य होती हैं, वहीं दो फरवरी, 2020 (02/02/2020) को मल्टीपल तरीके से लिखते हैं तो आगे या पीछे से पढ़ने पर यह यूनिक लगती है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इनान ने शनिवार को यूएसए टुडे को बताया, यह बहुत दुर्लभ है, इसलिए हम इसे अपने जीवनकाल में देखकर बहुत खुशकिस्मत हैं। इसे आठ अंकों के पेलिंड्रोम के रूप में भी देख सकते हैं। जैसे 02022020। अन्य प्रकार के पेलिंड्रोम में 1-10-2011 या 9-10-19 भी हो सकते हैं।
वास्तु शास्त्र के इन उपायों से पायी जा सकती है मन की शांति
चैत्र मास की अमावस्या आज, पितरों की होती है विशेष पूजा
कैसे बीतेगा 21.3.2023 : जानिये 12 राशियों का हाल
Daily Horoscope