3- वास्तु शास्त्र के
अनुसार विवाह योग्य युवक-युवतियों के कमरे एवं दरवाजे का रंग गुलाबी,
हल्का पीला या सफेद (चमकीला) हो तो विवाह में आ रही परेशानियां दूर हो जाती
हैं।
ये भी पढ़ें - इन 4 बातों से आती हैं गरीबी, भूलकर भी नहीं करे ये काम
4- यदि मंगल दोष के कारण किसी के विवाह में विलंब हो रहा
है, तो उसके कमरे के दरवाजे का रंग लाल अथवा गुलाबी रखने से मंगल दोष का
प्रभाव कम होता है व विवाह प्रस्ताव आने लगते हैं।
शनि के प्रकोप से बचने के सरल उपाय
यूं बीतेगा 9 जून शुक्रवार का दिन, कहीं खुशी तो कहीं गम
पाना चाहते हैं कर्ज से मुक्ति, अपनाएँ इन उपायों को, जल्द मिलेगी राहत
Daily Horoscope