CP1
एक अध्ययन में पता चला है कि बच्चों को स्कूल बैग के कारण लाइलाज कमर दर्द हो सकता है। अध्ययन के अनुसार भारी स्कूल बैग उठाने से बच्चों की रीढ की हड्डी में विकृतियां पैदा हो जाती हैं जिससे उनकी रीढ की हड्डी का कर्व (घुमाव) प्रभावित होता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर बच्चे अपने वजन का 15 फीसद वजन रोजाना कंधों पर उठाएंगे तो उन्हें लाइलाज कमर दर्द हो सकता है। अगर बच्चों को जवान होते ही पीठ दर्द की तकलीफ शुरू हो गई तो यह समस्या 70-80 साल की उम्र तक उनका पीछा नहीं छोडेगी। कुछ बच्चे एक ही कंधे पर स्कूल बैग टांग लेते हैं। इससे इन बच्चों की रीढ की हड्डी पर दबाव अधिक पडता है और उनकी रीढ की हड्डी को अधिक चोट पहुंचने की आशंका रहती है।
स्टार-स्टडेड हैदराबाद ट्रिप: जायद खान ने बहन की सफलता का जश्न मनाया, सुपरस्टार राम चरण से की मुलाकात
रितेश देशमुख ने अगली निर्देशित फिल्म राजा शिवाजी के लिए लोगो फॉन्ट डिजाइन करने के लिए कलाकारों को किया आमंत्रित
बर्थडे स्पेशल : बॉलीवुड में भी दिखी चार्ली चैपलिन की छाप
Daily Horoscope