CP1
बदांयू। उत्तर प्रदेश की पुलिस के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है। यूपी पुलिस कुछ भी कर सकती है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदायू जिले के एक नौ साल के बच्चे पर गुंडा एक्ट लगाया है। यह कारनामा कादर चौक> थाना पुलिस ने कर दिखाया है। विधानसभा चुनावों में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के दौरान कादर चौक थाना पुलिस ने मानसिंह और उसके भाई मुन्नालाल के साथ ही उसके नौ साल के बेटे अवनीश पर गुंडा एक्ट लगाया और मुचलका पाबंद कर दिया। अवनीश तीसरी कक्षा का छात्र है। मामले की जानकारी होने पर जिला पुलिस अधीक्षक नवनीत कुमार राणा ने अब इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
निया शर्मा और सुनील शेट्टी ने दइया दइया गाने पर ठुमके लगाए
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
Daily Horoscope