मुंबई । 'लॉक अप' के कंटेस्टेंट जीशान खान को जेलर करण कुंद्रा ने बाहर कर दिया है। यह सब आजमा फलाह से भयानक लड़ाई के बाद हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लड़ाई की शुरूआत तब हुई, जब आजमा, जीशान से कहती है कि आपकी गर्लफ्रेंड रेहाना पंडित ने शो के निमार्ताओं से आपको अंदर ले जाने की भीख मांगी। यह सुनकर जीशान भड़क जाते हैं और उसपर चिल्लाने लगते हैं।
गुस्से में जीशान आजमा के बिस्तर और मेकअप की चीजों को बिगाड़ देते हैं। यही नहीं, आजमा के सिर पर सारा प्रोटीन पाउडर डाल देते हैं। उनकी सारी दवाइयां फेंक देते हैं।
जीशान आजमा के हाथों से झाड़ू छीनते हैं और उसकी एक डंडी से आजमा की एकआंख में मार देते है।
करण ने आजमा को कहा कि उसे किसी के परिवार पर नहीं जाना चाहिए।
जेलर ने बाद में जीशान से बात की और शारीरिक हिंसा की ओर इशारा किया। करण ने जीशान के गुस्से की 2-3 वीडियो चलाये। जिसमें वो हिंसा करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद जीशान के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे तुरंत शो से बाहर कर दिया।
'लॉक अप' ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
अभिनेत्री जयश्री ने पति, उनकी पूर्व प्रेमिका के साथ काम को लेकर खुलकर बात की
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिला नया 'नट्टू काका'
'साथ निभाना साथिया 2' की स्टार कास्ट में शामिल हुईं दीपाली सैनी
Daily Horoscope