मुंबई। टीवी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन-10 के विजेता मनवीर सिंह गुर्जर का कहना है कि वह इस रियेलिटी शो के 11वें सीजन में विकास गुप्ता को विजेता के रूप में देखना चाहते हैं। मनवीर फिल्म ‘आज की अयोध्या’ से बॉलीवुड में आगाज कर रहे हैं और फिल्म के लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह, ‘‘बिग बॉस में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सलाम करना चाहते हैं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह एक आम आदमी और मशहूर हस्तियों के बीच मुकाबला है। बिग बॉस में जो भी गया वह बड़ी हस्ती है। यह सीमा रेखा उन लोगों ने खींची है, जो बाहर बैठे हैं। बंदगी (कालरा) और अर्शी (खान) अपने आप में हस्ती हैं, लेकिन यह अब उन पर निर्भर है कि भविष्य में वह खुद को कैसे आगे बढ़ाती हैं।’’
‘रोडीज‘ में गौतम और प्रिंस के बीच मतभेद बरकरार
'शार्क टैंक इंडिया 3' की शूटिंग शुरू, बिजनेस आइडियाज लेकर पहुंच रहे लोग
'सा रे गा मा पा' के सेट पर माधुरी दीक्षित ने बनाए 'उकादिचे मोदक', शेयर किया बनाने का तरीका
Daily Horoscope