नई दिल्ली। टीवी प्रस्तोता मिनी माथुर का कहना है कि उनके पति फिल्मकार कबीर खान नास्तिक हैं, जिन्हें माथुर समुदाय में मुसलमानों से भी बुरा माना जाता है। उनका मानना है कि लोगों में जब विश्वास, देशभक्ति और वफादारी आने लगती है तो उनका धर्म नहीं पूछा जाना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरे धर्म में विवाह को लेकर रूढि़वादी विचारों की मौजूदगी के प्रश्न पर मिनी माथुर (41) ने फोन पर आईएएनएस से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस समय संप्रदायवाद पर जोर दिया जा रहा है। धर्म को लेकर ज्यादा बातें हो रही हैं। मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए धर्म और धार्मिक बातों का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लोग दूसरे धर्मों में विवाह कर रहे हैं.. मेरे माता और पिता अलग-अलग धर्मों के हैं और हम सभी धर्मों को मानते हैं।’’
मिनी माथुर ने कहा, ‘‘मेरा सबसे अच्छा दोस्त ईसाई है, मेरे पति मुस्लिम हैं। वह आधे राव-तमिल ब्राह्मण और आधे पठान हैं और मैं कायस्थ हूं। हमारे बच्चों का धर्म क्या होगा, नहीं जानती। जैसे-जैसे उनमें विश्वास, देशप्रेम और निष्ठा जागेगी तो किसी को उनसे उनका धर्म नहीं पूछना चाहिए।’’
म्यूजिक वीडियो का ट्रेंड वापस आने से खुश हैं पूजा बनर्जी
बाल यौन शोषण पर किए खुलासे का इस्तेमाल मेरे खिलाफ किया गया : एजाज
सुशांत के जन्मदिन पर एकता ने 'पवित्र रिश्ता' के मानव को याद किया
Daily Horoscope