मुंबई। आज ज्यादातर पार्टी गीत गाने वाली गायिका नेहा कक्कड़ किसी समय ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’ से प्रसिद्ध अपनी बहन सोनू के साथ भक्ति गीत गाया करती थीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नेहा ने ‘इंडियन आइडल’ सीजन 2 में एक प्रतियोगी के रूप में संगीत जगत में प्रवेश किया। उन्होंने दोबारा इस शो में वापसी की है, मगर इस बाद वह शो के निर्णायकों में हैं।
शो के दिल्ली ऑडिशन के दौरान, नेहा उस समय हैरान रह गईं, जब जगदीश चुग का बेटा प्रतियोगी के तौर पर सामने आया, जिनके साथ वह बचपन में जागरणों में गाया करती थीं।
बयान के मुताबिक, वह और उनकी बहन सोनू उस समय चुग के बैंड के साथ अपने भक्ति गीत गायन को याद कर भावुक हो गईं।
‘मेरे साई’ से जुड़े अरमान ताहिल
पर्दे पर फिर एक साथ दिखाई देंगे जितेंद्र-जया प्रदा
क्लोई कर्दाशियां का ट्रिस्टन संग संबंध को नाम देने से इनकार
Daily Horoscope