मुंबई। अभिनेत्री व मॉडल मलाइका अरोड़ा रियलिटी टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' पर डांस प्रतियोगी रुतुजा ने पैठनी साड़ी और नथनी भेंट की। इस भेंट से अभिभूत मलाइका ने कहा, "मुझे पैठनी साड़ी का गुलाबी रंग बहुत पसंद आया और यह नथनी भी। मैंने पहले कभी भी इस तरह का पारंपरिक परिधान नहीं पहना, क्योंकि मेरे पास यह नहीं था..लेकिन यह मुझे सच में बहुत अच्छा लगा। मैं सच में रुतुजा और उनके अभिभावकों का इस भेंट के लिए शुक्रगुजार हूं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'इंडियाज बेस्ट डांसर' सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। इसके जज मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर हैं। (आईएएनएस)
'बिग बॉस' से बेघर हुई सुम्बुल ने शालीन भनोट पर की खुलकर बात
'बिग बॉस 16': एमसी स्टेन की आंखों में क्यों आए आंसू
सुनील शेट्टी का रियलिटी शो 'कुमिते 1 वॉरियर हंट' 12 फरवरी से एमएक्स स्टूडियो पर
Daily Horoscope