मुंबई। वर्तमान में वेब श्रृंखला ‘लव बाइट्स’ के दूसरे सत्र में नजर आ रहीं
अभिनेत्री सुखमणि सदाना का मनना है कि आधुनिक और प्रगतिशील विषय के कारण
इंटरनेट माध्यम मनोरंजन का भविष्य है। सुखमणि ने कहा, ‘‘वेब आगे बढऩे का
नया तरीका है। अब लेखक और निर्माता जिस तरह की सामग्री बनाना चाहते हैं, वह
वेब के लिए बेहतर है, क्योंकि दर्शक वेब देखने वाले हैं। यह इस सदी के
लोगों के लिए आधुनिक, प्रगतिशील और त्वरित सामग्री है, जिनके पास समय कम
है।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि अधिकांश अभिनेता, निर्माता,
निर्देशक -छोटे लोग या बड़े लोग- सभी वेब को विकल्प के रूप में तलाश रहे
हैं, जो हर प्रकार से व्यवहार्य और लाभदायक है।’’
मैं पहली बार एक वेयरवोल्फ के किरदार को लेकर रोमांचित हूं : काम्या पंजाबी
'वो तो अलबेला' में अपने किरदार सायुरी की तरह है हिबा नवाब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने किरदार को काफी एन्जॉय कर रही प्रणाली राठौड़
Daily Horoscope