मुंबई। भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्माता एकता कपूर, अभिनेता कुशल पंजाबी के असामयिक निधन से बेहद दुखी हैं। उनका मानना है कि वह हार गई हैं, क्योंकि वह अवसाद के दौरान अभिनेता के संघर्ष में उनकी मदद नहीं कर सकीं। एकता ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट में कहा है, "उम्मीद करती हूं कि स्वर्ग में आपका शरीर आपकी आत्मा से जुड़ गया है। आपने अपना समय नर्क में गुजारा है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने घर में गुरुवार देर रात कुशल ने मौत को गले लगाया। पुलिस के बयान के मुताबिक, अभिनेता ने नायलॉन की रस्सी की मदद से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
कुशल टेलीविजन जगत के एक मशहूर सितारे थे। उन्होंने 'देखो मगर प्यार से', 'हम तुम', 'आसमां से आगे' और हालिया 'इश्क में मरजावां' जैसे कई चर्चित धारावाहिकों में काम किया था। वह 'लक्ष्य', 'काल', 'सलाम-ए-इश्क' और 'ए जेंटलमैन' सहित कई फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं। वह 37 साल के थे और उनका एक तीन साल का बेटा भी है। (आईएएनएस)
'सुपरस्टार सिंगर 2' के कंटेस्टेंट में आशा पारेख को दिखाई दी धर्मेद्र की छवि
रुबीना दिलैक को माधुरी दीक्षित के सामने डांस करना थोड़ा मुश्किल लगता है
'भाभी जी घर पर हैं' तिवारी जी, बोले- वेब सीरीज से परोसी जा रही अश्लीलता
Daily Horoscope