मुंबई। अभिनेता विशाल वशिष्ठ ने टेलीविजन धारावाहिक ‘जय कन्हैया लाल की’ की टीम के लिए दोपहर का खाना बनाकर चौंका दिया। वशिष्ठ ने कहा, ‘‘हाल ही में खाना पकाने के जुनून के साथ, मैंने सेट पर सभी को चौंका दिया। मैं बहुत-से व्यंजनों के साथ प्रयोग करता हूं, लेकिन बिरयानी मैं सबसे अच्छी बना सकता हूं। इसलिए मैंने सभी के लिए बिरयानी बनाई।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘स्टार भारत’ शो में एक शेफ की भूमिका निभा रहे अभिनेता ने कहा, ‘‘कन्हैया से प्रेरित होने के नाते, मैं सेट पर एक दिन के लिए बावर्ची बन गया। यह एक सफल नुस्खा साबित हुआ, क्योंकि सेट पर हर किसी को खाना पसंद आया।’’
--आईएएनएस
वजन ज्यादा होने की वजह से कई प्रॉजेक्ट्स से धोना पड़ा हाथ : नंदिनी शर्मा
वजन ज्यादा होने की वजह से कई प्रॉजेक्ट्स से धोना पड़ा हाथ : नंदिनी शर्मा
'गुम है किसी के प्यार में' शो के 800 एपिसोड पूरे, टीम ने मनाया जश्न
Daily Horoscope