मुंबई। टीवी धारावाहिक ‘पेशवा बाजीराव’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में नजर आ चुका बाल कलाकार विजय रावल अब ‘मेरे साईं’ में दिखेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विजय ने बयान दिया, ‘‘मेरे किरदार का नाम साहदेव है। वह एक ऐसा लडक़ा है, जिसे चीजें चुराने और उसे भूल जाने की आदत है। उसके माता-पिता उसकी इस आदत से परेशान और नाराज रहते हैं।’’
उसने आगे कहा, ‘‘आखिरकार उन्होंने समाधान के लिए साईं बाबा से मिलने का निर्णय लिया। साईं सहदेव से मिले, उससे बात की। समाधान हो गया और सहदेव साईं का भक्त बन गया।’’
‘मेरे साईं’ में साईं बाबा का किरदार अभिनेता अबीर सूफी ने निभाई है।
(आईएएनएस)
हर किसी को अपनी इच्छानुसार जीवन जीने का अधिकार : काजल पिसल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब नहीं दिखेंगे शैलेश लोढ़ा
प्यार एक दोतरफा सड़क है जिसके अपने घुमाव और मोड़ हैं-नकुल मेहता
Daily Horoscope