• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

TMKOC: शैलेष लोढ़ा ने की निर्माताओं पर कानूनी कार्यवाही, मई में होगी सुनवाई

TMKOC: Shailesh Lodha takes legal action against the producers, hearing will be held in May - Television News in Hindi

लगातार 14 साल तक एक ही शो में काम करके प्रसिद्धि के शिखर पर पहुँचने वाले अभिनेता शैलेष लोढ़ा ने अपने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है। प्राप्त समाचारों के अनुसार शैलेष ने अपना बकाया पैसा न दिए जाने पर असित मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उनकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। समाचारों में बताया गया है कि शैलेष अपने कॉन्ट्रैक्ट से नाखुश थे। साथ ही वो मेकर्स की इस बात से भी नाखुश थे कि वो उनकी डेट्स को सही तरीके से यूज नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने शो को छोडऩे का फैसला लिया। हालांकि मेकर्स ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की, लेकिन वो नहीं माने।


हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक शैलेष ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास पहुंचकर प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ धारा 9 के तहत एक कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन का मामला दर्ज कराया है, जिसकी सुनवाई मई में सुनवाई होनी है।

मीडिया ने जब शैलेष से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा- अभी मामला अदालत में है, इसलिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा। वहीं असित ने ट्रैवलिंग का हवाला देते हुए इस मामले पर बात करने से इनकार कर दिया। ज्ञातव्य है कि शैलेष के शो छोड़े हुए करीब 1 साल का वक्त बीत चुका है, इसके बावजूद उनका आरोप है कि मेकर्स की तरफ से उन्हें पैसे नहीं मिले हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी ने मीडिया से कहा- हमने इसके बारे में पहले भी कहा था। शैलेष लोढ़ा एक फैमिली की तरह ही रहे हैं। जब वो चले गए तो हमने उनके फैसले का सम्मान किया। कई मौकों पर हमने उनसे ईमेल और फोन के जरिए कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की। हमने उनसे रिक्वेस्ट की, वो सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने के लिए ऑफिस आएं और पैसा लेकर जाएं।

सुहेल ने आगे कहा-हमने उनका बकाया पैसा देने से कभी भी इनकार नहीं किया है। हर कंपनी में जब लोग निकलते हैं, तो उन्हें अपने फुल एंड फाइनल पेमेंट से पहले डॉक्यूमेंट्स पर साइन करना जरूरी होता है। मुद्दा कहां है? इधर-उधर जाकर शिकायत करने के बजाय, क्या केवल रेगुलर प्रोसेस को फॉलो करना बेहतर नहीं है?

सुहेल ने आगे कहा- हम किसी भी मामले को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं, क्योंकि हमने उन्हें बकाया पैसा लेने और जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने के लिए पहले ही बताया था।

करीब तीन महीने पहले सुहेल ने मीडिया से बातचीत में कहा था - शैलेष ने अचानक 2022 में बिना किसी नोटिस के शो को छोड़ दिया। इस वजह से मेकर्स और उनके बीच विवाद और बढ़ गया। बता दें कि अभी तक इस मामले पर शैलेष का रिएक्शन नहीं है।

शैलेष के शो से जाने के बाद मेकर्स लंबे समय तक नए मेहता साहब को खोज रहे थे। मेकर्स की तलाश पूरी हुई, अब शैलेष की जगह शो में एक्टर सचिन श्रॉफ बतौर तारक मेहता नजर आते हैं। हालांकि इसके बावजूद तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस अपने पुराने मेहता साहब को मिस करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-TMKOC: Shailesh Lodha takes legal action against the producers, hearing will be held in May
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tmkoc shailesh lodha takes legal action against the producers, hearing will be held in may, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved