लॉस एंजेलिस। अमेरिका के टेलीविजन इतिहास में ‘द सिम्पसंस’ सबसे लंबा चलने वाला शो बन गया है। शो के रिकॉर्डतोड़ 636 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, शो के 636वें एपिसोड का प्रसारण रविवार को हुआ और इसके साथ ही इसने ‘गनस्मोक’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
‘गनस्मोक’ का प्रसारण 1952 में रेडियो पर किया गया था और 1955 से 1975 के दौरान शो के 635 एपिसोड प्रसारित हुए थे।
एनिमेटिड शो ‘द सिम्पसंस’ स्प्रिंगफील्ड नाम के काल्पनिक शहर में रहने वाले पांच सदस्यों के परिवार पर केंद्रित है, जिसमें होमर, मार्ज, बार्ट, लीजा और मैगी हैं।
(आईएएनएस)
हर किसी को अपनी इच्छानुसार जीवन जीने का अधिकार : काजल पिसल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब नहीं दिखेंगे शैलेश लोढ़ा
प्यार एक दोतरफा सड़क है जिसके अपने घुमाव और मोड़ हैं-नकुल मेहता
Daily Horoscope