मुंबई। अभिनेता व गायक सुयश राय करीब पांच साल बाद अपनी दाढ़ी मुड़वा कर अपने लुक में एक बड़ा बदलाव लेकर आए हैं। शुक्रवार को 'खुशनुमा' के इस गायक ने सोशल मीडिया पर अपने इस लुक को प्रशंसकों के साथ साझा किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां उन्हें बिना दाढ़ी के देखकर बहुत खुश हैं। बहरहाल सुयश को लगता है कि वह एक 'छिले हुए अंडे' की तरह दिख रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुयश ने लिखा, "काफी लोग खुश होंगे और काफी दुखी भी। खुश टीम में मेरी मां..और दुखी टीम में मैं। पांच साल बाद मैंने शेव किया है..मैं एक छिला हुआ अंडा लग रहा हूं।"
उनके एक शेव्ड लुक को देखकर अभिनेता करन वाही ने लिखा, "सही है।"
किसी और ने लिखा, "यह छोटा सा बच्चा कौन है?"
सुयश और उनकी पत्नी किश्वर कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान अपने प्रशंसकों का हरसंभव मनोरंजन करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। वे कई तरह के वीडियो बना रहे हैं, जिनमें उन्हें गाना गाते, वर्कआउट करते और खाना पकाते देखा जा सकता है। (आईएएनएस)
बिंधु माधवी बनी 'बिग बॉस नॉन स्टॉप' जीतने वाली पहली महिला
रियलिटी शो के दौरान मौनी रॉय ने किया बड़ा खुलासा
मुग्धा चापेकर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोलीं 'कुमकुम भाग्य' की अभिनेत्री अपर्णा मिश्रा
Daily Horoscope